AccidentBreaking NewsTehri GarhwalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : टिहरी झील में नहीं कोटेश्वर डैम के बैक वाटर में समाई है कार, वाहन की लाकेशन मिली : केदारनाथ विधायक रावत
टिहरी। केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने साफ किया कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वह टिहरी झील नहीं है बल्कि कोटेश्वर डैम का बैक वाटर क्षेत्र है। उन्होंने बताया पानी में पलटी कार की लोकेशन मिल गई है। कार पानी में सात आठ फीट की गहराई में उलटी पड़ी है। उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी की तीनों लोग भी गाड़ी के अंदर ही होंगे। लेकिन अब उनके बचे होने की संभावना काफी कम है। उन्होंने बताया कि यहां से एक युवती का शव सुबह ही बरामद कर लिया गया था। मनोज रावत ने यहां राहत व बचाव कार्यों में जुटे पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों से बातचीत करके लापता लोगों क जिंदा मिलने की संभावनाएं जानीं। रावत आज कर के डैम में गिरने की सूचना पर हादसा स्थल पहुंचे हैं।
इससे पहले की खबर
दून से उखीमठ जा रही बोलेरो टिहरी झील में समाई, एक युवती की लाश मिली, तीन की तलाश जारी