Almora News : पत्रकार दिनेश मानसेरा की नियुक्ति रद्द किया जाना पंजाबी समाज का अपमान, पंजाबी महासभा की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में पंजाबी महासभा की कोर कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकर दिनेश मानसेरा की सीएम मीडिया सलाहकार के रूप में की गई नियुक्ति को रद्द किये जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पंजाबी समाज का अपमान करार दिया गया।
अल्मोड़ा में 93 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 909 एक्टिव केस
बैठक में जिलाध्यक्ष कपिल मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार पंजाबी समाज की लगातार उपेक्षा करती है। इस बार पंजाबी महासभा के व्यक्ति को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के बाद कुछ लोगों के कहने पर मुख्यमंत्री ने नियुक्ति को रद्द करके एक बार फिर साबित कर दिया कि भाजपा सरकार पंजाबी समाज की विरोधी है।
मल्होत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने मीडिया सलाहकार के रूप में उत्तरांचल पंजाबी महासभा की कोर कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा की नियुक्ति 17 मई को की थी और बिना पदभार ग्रहण करते ही 19 मई को नियुक्ति रद्द कर दी गयी।
यह न सिर्फ दिनेश मानसेरा का अपमान है बल्कि पंजाबी समाज का भी अपमान है। भाजपा सरकार में पंजाबी समाज लम्बे समय से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। पंजाबी समाज के पांच विधायक होने के बावजूद भाजपा सरकार में उन्हें कोई सम्मानजनक पद नहीं दिया गया है। अब सरकार में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को सम्मान से नवाजा जा रहा था तो उसे भी वापस कर दिया गया।
Almora : दो अलग—अलग मामलों में पुलिस ने पकड़ी 56 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार
मल्होत्रा ने कहा कि ये मुख्यमंत्री की असफलता के साथ—साथ पंजाबी समाज के सिरमौर दिनेश मानसेरा का ही अपमान नहीं है बल्कि इससे पूरे पंजाबी समाज का अपमान हुआ है, क्योंकि भाजपा सरकार ने पांच विधायक पंजाबी समाज से होते हुए भी उनमें किसी को न तो मंत्रीमंडल में शामिल किया न ही प्रतिष्ठित पंजाबी नेताओं या कार्यकर्ताओं को भाजपा संगठन या सरकार में उचित स्थान ही दिया है।
मल्होत्रा ने कहा कि अब पंजाबी समाज को स्वयं ही निर्णय लेना पड़ेगा कि जिस पार्टी को अपने खून पसीने से सींचकर सत्ता के शिखर तक पहुंचाया है उसी ने पूरे पंजाबी समाज को अनदेखा कर चापलूसों को अपने सिर माथे बिठाया है। मल्होत्रा ने कहा कि भविष्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में पंजाबी समाज भी अपने हितों को ध्यान में रखकर उसी राजनैतिक दल को समर्थन देगा जो उसके हितों की रक्षा का वायदा करेगा।
बैठक में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बंसी लाल कक्कड़, ओम वोहरा, बलबीर राज धवन, तरुण धवन सहित अनेक लोगों का समर्थन रहा।
Someshwar : भाजयुमो की मंडल कार्यकारिणी का विस्तार, पवन व योगेश उपाध्यक्ष तथा बोरा बने महामंत्री
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी