Almora News: स्वरोजगार के लिए हर ब्लाक में लगेंगे कैंप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ास्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के तहत अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने तथा स्वरोजगार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिला जिला उद्योग केंद्र विकासखंड…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के तहत अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने तथा स्वरोजगार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिला जिला उद्योग केंद्र विकासखंड वार कैंपों का आयोजन कर रहा है। जिसके लिए तिथियां तय कर दी गई हैं।

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र मीरा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना-नैनो, एमएसएमई नीति-2015 के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से लाभान्वित करने के लिए विकासखण्डवार आगामी तीन माह के लिए कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 10 मई, 2022 को आरबीआई हवालबाग, 11 मई, 2022 को आरएसीसी शिखर होटल अल्मोड़ा, 16 मई, 2022 को खण्ड कार्यालय द्वाराहाट, 20 मई, 2022 को खण्ड कार्यालय भिकियासैंण, 11 जुलाई, 2022 खण्ड कार्यालय लमगड़ा, 25 जुलाई, 2022 को जलना, 23 मई, 2022 को पनुवानौला एवं 27 जून, 2022 को खण्ड कार्यालय धौलादेवी, 13 जून, 2022 को कफड़खान एवं 04 जुलाई, 2022 को खण्ड कार्यालय भैसियाछाना, 20 जून, 2022 को रनमन एवं 08 जून, 2022 को सांसद आदर्श ग्राम सुनोली, 03 जून, 2022 को खण्ड कार्यालय चौखुटिया, 07 जून, 2022 एवं 08 जून, 2022 को आरएसीसी रानीखेत, 14 जून, 2022 स्याल्दे एवं 15 जून, 2022 को खण्ड कार्यालय सल्ट में कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *