बिना Truecaller भी फोन करने वाले का नाम मोबाइल पर आएगा

TRAI Caller ID System| मोबाइल यूजर्स के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी है Spam Calls, स्पैम कॉल्स का पता लगाने के लिए वैसे तो कई ऐप्स…

बिना Truecaller भी फोन करने वाले का नाम मोबाइल पर आएगा

TRAI Caller ID System| मोबाइल यूजर्स के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी है Spam Calls, स्पैम कॉल्स का पता लगाने के लिए वैसे तो कई ऐप्स मौजूद हैं जैसे कि TrueCaller आदि। लेकिन हर किसी को प्राइवेसी का डर सताता है, यही वजह है कि हर कोई इन थर्ड-पार्टी ऐप्स में साइन-इन करने से कतराता है। आपको भी अगर ऐसा ही डर सताता है तो बता दें कि अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI अगले 3 हफ्तों में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

ट्राई का कॉलर आईडी ऐसे करेगा काम

ट्राई अगले तीन हफ्तों में ऐसा कदम उठाने जा रहा है जिससे आपको स्पैम व अनजान कॉल्स से राहत मिल जाएगी। बता दें कि ट्राई के इस कदम को उठाने के बाद जैसे ही आपको फोन पर कॉल रिसीव होगा आपको स्क्रीन पर ही कॉलर का नाम दिखाई देने लगेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ट्राई की यह सर्विस KYC डेटाबेस पर आधारित होगी।

पॉपुलर ऐप Truecaller को टक्कर देने के लिए सरकार अब नया कॉलर आईडी सिस्टम लेकर आने वाली है। इस तरह की समस्या को लेकर ट्राई ने कई स्टेकहोल्डर्स के साथ परार्मश किया है और पता चला है कि इस नए फीचर को अगले दो से तीन हफ्तों के भीतर ही यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

कॉल उठाने की टेंशन होगी दूर

अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब हमारे फोन में कोई नंबर सेव नहीं होता यानी जब हमें अनजान नंबर से कॉल आता है तो कॉल उठाने से पहले मन में कई सवाल घूमने लगते हैं जैसे कि ये कॉल आखिर किसका होगा? अब TRAI Caller ID सिस्टम आने के बाद आपको इस तरह की कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आपके फोन में नंबर सेव भी नहीं हुआ तो भी आपको जो व्यक्ति कॉल कर रहा होगा उसका नाम दिखाई देने लगेगा। बता दें कि Truecaller एक बुरा विकल्प नहीं है लेकिन इस ऐप की एक लिमिट है क्योंकि इसके पास वही डेटा मौजूद है जो ऐप में साइन-अप के दौरान यूजर द्वारा दर्ज किया गया है। यानी यह ऐप KYC Database के जरिए कॉलर का नाम स्क्रीन पर नहीं दर्शाता है। लेकिन ट्राई जल्द ही केवाईसी डेटाबेस के जरिए आपको ज्यादा सटीक जानकारी देगा।

डोनाल्ड ट्रंप की 22 महीने बाद Twitter पर वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *