सोमेश्वर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान, जयंती पर भाजपा ने किया याद

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरभाजपा के सोमेश्वर मण्डल के कार्यकताओं ने यहां विधायक आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती मनाई, हालांकि कोविड—19 के कारण यह…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
भाजपा के सोमेश्वर मण्डल के कार्यकताओं ने यहां विधायक आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती मनाई, हालांकि कोविड—19 के कारण यह कार्यक्रम सादगी से मनाया। कार्यकताओं ने एकात्मकता मानववाद के प्रणेता भारतीय जनसंघ के संस्थापक, पथ प्रदर्शक, प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र जोशी ने विस्तार से उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को हुआ था। केवल सात वर्ष की आयु में इनके माता-पिता का देहांत हो गया था। सन् 1935 में दीनदयाल उपाध्याय ने राजस्थान बोर्ड से हाईस्कूल, 1937 में पिलानी से इंटर पास किया और 1942 में कानपुर से बीए करने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गये। उन्होंने संघ में प्रचारक का दायित्व संभाला और वे एक उच्च स्तर के लेखक के साथ पत्रकार व कुशल वक्ता भी रहे। उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ में की स्थापना की और जनसंघ के उच्च दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि आज ऐसे यशस्वी व्यक्तित्व के सिद्धांत पर चलने का संकल्प लेकर कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी ने की। ​इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, अमर सिंह, प्रमोद कुमार, चन्दन विष्ट, उमेश मेहरा, दीवान बोरा, राधे जोशी, बंशी जोशी, भुवन भैसोड़ा, भूपेंद्र रावत, गणेश मेहरा, ललित दौसाद, नंदन गोस्वामी, कैलाश बोरा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *