अल्मोड़ा: कुमाऊं आयुक्त के कानों तक पहुंचा पेयजल का दुःखड़ा, इंटकवैल निर्माण की अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की गुहार

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की पेयजल संकट का मसला मंगलवार को कुमाऊं आयुक्त के कानों तक पहुंच गया। इस शिकायत को लेकर कांग्रेसजनों का शिष्टमंडल…

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की पेयजल संकट का मसला मंगलवार को कुमाऊं आयुक्त के कानों तक पहुंच गया। इस शिकायत को लेकर कांग्रेसजनों का शिष्टमंडल उनके पास पहुंचा। अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह हयांकी से कांग्रेसजनों ने विकास भवन में मुलाकात की। उन्होंने पेयजल संकट का निदान करते हुए कोसी बने इंटकवैल की अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कुमाऊं आयुक्त को नगर के पेयजल संकट के बारे में बताया। कहा कि नगर व आसपास के गांवों में कोसी पंपिंग योजना से पेयजलापूर्ति चरमराई है। कुछ माह से जल संस्थान नियमित व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति जनता को नहीं कर पा रहा है। ऐसे में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था को तंदरूस्त बनाने के लिए करोड़ों रूपये की लागत से इंटकवैल का निर्माण किया गया, मगर इसका कोई लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। इससे स्पष्ट है कि इंटकवैल के निर्माण में अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने इस संबंध में आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर पेयजलापूर्ति सुचारू करवाने तथा इंटकवैल के निर्माण में हुई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। ज्ञापन देने वाले कांग्रेसजनों में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, अर्बन बैंक के चेयरमैन आनंद सिंह बगडवाल, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पांडे, सभासद सचिन आर्या, हेम तिवारी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, हेम चंद्र जोशी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *