अल्मोड़ाः पिछले साल हुई केबिल चोरी का खुलासा, शिब्बू चढ़ा हत्थे

शराब पीकर हंगामा करने वाला भी गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः पिछले साल मई माह में ओएफसी केबिल चोरी प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया…

शराब पीकर हंगामा करने वाला भी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः पिछले साल मई माह में ओएफसी केबिल चोरी प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। देर से ही सही लेकिन चोरी करने वाले शिब्बू को द्वाराहाट थाना पुलिस उधमसिंहनगर जिले से गिरफ्तार कर ले आई। जो अब तक फरार चल रहा था, आखिर पुलिस ने पता लगाकर उसे दबोच ही लिया। उधर धौलछीना थानांतर्गत शराब पीकर हंगामा काट रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

मामले के मुताबिक 26 मई 2022 को वादी जितेन्द्र सिंह सुपरवाईजर शिवम इन्टरप्राइजेज भगवानपुर हरिद्वार ने थाना द्वाराहाट में तहरीर दी थी कि उनकी कंपनी बग्वालीपोखर क्षेत्र मंे बिन्ता से गगास के मध्य जियो रिलायंस की ऑप्टिकल फाईबर केबिल (ओएफसी) लाईन बिछाने का कार्य कर रही है। जिसका गोदाम ग्राम छानागोलू में बना रखा था। गोदाम परिसर में रखे ओएफसी केबिल के 03 बण्डल किसी अज्ञात व्यक्ति ने 21 मई 2022 को चोरी कर लिये गये हैं। इस तहरीर के आधार पर थाना द्वाराहाट में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर राजेन्द्र कुमार द्वारा की जा रही है। विवेचक राजेन्द्र कुमार ने घटना के दौरान इस्तेमाल हुए संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की जांच के लिए सर्विलांस टीम का सहयोग लिया और इससे आरोपी के रूप में शिव कुमार उर्फ शिब्बू प्रकाश में आया। जो घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। लगातार प्रयासों के चलते पुलिस ने उसे गत दिवस उधमसिंहनगर जिले के टांडा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिव कुमार उर्फ शिब्बू पुत्र राम सिंह, निवासी बालका, थाना औरंगाबाद, जिला बुलन्दशहर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ओएफसी केबिल में से करीब 122 मीटर बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजेन्द्र कुमार, हेड कानि. चन्द्र प्रकाश सिंह शामिल रहे।
नशे में हंगामा करने वाला गिरफ्तार

एक अन्य मामले में थाना धौलछीना अंतर्गत पुलिस को डायल 112 के जरिये सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब पीकर धौलछीना बाजार में हंगामा कर रहा है और उसके हंगामे से लोग परेशान हैं। इस पर धौलछीना थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शराब पीकर हंगामा कर रहे मनोज मेहरा निवासी धौलछीना को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *