लालकुआं (दुःखद): बेटी के रिश्ते की बात कर वापस लौट रहे पिता की मौत, बेटी गंभीर

लालकुआं समाचार | उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर से बेटी के रिश्ते की बात कर बाइक से वापस लौट रहे लालकुआं के किराना व्यवसाई की हादसे में मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका रुद्रपुर के निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर लालकुआं गौला रोड स्थित सुरेश किराना स्टोर के स्वामी 52 वर्षीय सुरेश कुमार अपनी 22 वर्षीय पुत्री अंजली सरकार के साथ बाइक से दिनेशपुर से लालकुआं की ओर आ रहे थे कि अचानक दिनेशपुर के मटकोटा मोड़ के पास एक तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह और उनकी बेटी जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े।
जिन्हें राहगीर रुद्रपुर के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया वहीं उनकी पुत्री को गंभीर हालत में रुद्रपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इधर लालकुआं नगर में उक्त व्यवसायी के असामयिक निधन पर शोक की लहर व्याप्त है। वह अपनी बेटी का रिश्ता तय करने दिनेशपुर गए थे।