HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: देघाट बाजार में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अल्मोड़ा: देघाट बाजार में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

👉 जिले में पुलिस कार्यवाही, चालक गिरफ्तार, मकान मालिक का 10 हजार का चालान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में अवैध स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ एसएसपी राम चन्द्र राजगुरु के निर्देश पर चल रही पुलिस कार्यवाही के तहत जिले के देघाट बाजार अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला।

थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व विभाग व पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर देघाट बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया। इसके उपरांत संयुक्त टीम ने स्थानीय दुकानदारों व लोगों को अतिक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की और हिदायत दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने पर चालानी कार्यवाही होगी।
प्रेशर हॉर्न बजाकर दौड़ा रहा था डम्पर, गिरफ्तार

अल्मोड़ा नगर में यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया के नेतृत्व में इंटरसेप्टर टीम ने जलाल तिराहा पर चेकिंग की और प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर डंपर संख्या यूके-01-सीए 5971 को रोककर चेक किया गया। तो वाहन चालक ललित कुमार निवासी झुपुलचौरा, सोमेश्वर शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया। इस पर चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए वाहन डम्पर को सीज किया गया।
मकान मालिक का 10 हजार का चालान

जिले के ​थाना भतरोंजखान अंतर्गत सत्यापन अभियान के तहत 01 मकान मालिक का पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। वजह यह थी ​कि उन्होंने अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। इसके उपरांत थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किरायेदार रखने से पूर्व अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन के किरायेदार नही रखने की सख्त हिदायत दी गयी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments