HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : किसानों की भूमि कटाव को रोकने के लिए गौला...

हल्द्वानी न्यूज : किसानों की भूमि कटाव को रोकने के लिए गौला नदी पर स्थायी तटबंध का निर्माण करो — माले

हल्द्वानी। लगातार बारिश व गौला नदी के उफान पर आने से तटीय क्षेत्रों में बसे किसानों की भूमि का लगातार कटाव हो रहा है। इस सवाल पर भाकपा (माले) का एक प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में अपरजिलाधिकारी से मिला जिसमें पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य ललित मटियाली व कमल जोशी भी शामिल थे।
माले नेताओं ने बताया कि, “पिछले वर्ष भाकपा (माले) द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से मांग करने पर प्रशासन द्वारा बिन्दुखत्ता क्षेत्र में चैनल का निर्माण किया गया था लेकिन करोडों रुपये खर्च करने के बाद भी चैनल टूट गया और नदी का बहाव फिर से आबादी की ओर हो गया है।

जिससे कई किसानों की कृषि भूमि कटकर गौला नदी में समा गई है और अस्थायी तटबंध भी टूट गए हैं।” माले जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, “यदि तत्काल कार्यवाही कर चैनल की मरम्मत कर पानी के बहाव को आबादी की ओर से नहीं हटाया गया तो किसानों की बड़ी आबादी को जान माल का खतरा पैदा हो जाएगा। इसलिये प्रशासन को चाहिये दुर्घटना का इंतजार करने के बजाय अभी इस मामले का संज्ञान लेते हुए गौला नदी के तट पर स्थायी तटबंध का निर्माण किया जाय।”

अपर जिलाधिकारी को माँगपत्र के माध्यम से जिन किसानों की जमीन गौला नदी द्वारा कटी है उनको मुआवजा दिया जाय,गौला नदी पर स्थायी तटबंध का निर्माण करने के लिए, जब तक स्थायी तटबंध नहीं बनता तब तक गौला नदी पर बने चैनल की मरम्मत की जाय, अस्थायी तटबंधों पर हर साल करोड़ों रुपये बर्बाद करने के बजाय स्थायी तटबंध का निर्माण शुरू किया जाय की मांग की गई। इस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments