नैनीताल जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 2.15 करोड़ का बजट जारी

हल्द्वानी समाचार | जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए आपदा मद से 2.15 करोड़ मंजूर किए हैं। इन सड़कों की मरम्मत…

हल्द्वानी | सोमवार को कैम्प कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी वंदना ने दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु परिवहन और पुलिस विभाग को समय-समय पर ओवर लोडिंग, नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं ओवरस्पीड करने वालों का सघन चेकिंग अभियान चलाकर चालान किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी और नैनीताल में परिवहन विभाग द्वारा नो पार्किंग जोन चिन्हित किए गए। उन सभी नो पार्किंग जोन में दो दिन के अंदर साइन बोर्ड लगाए जाए। साथ ही पुलिस व परिवहन विभाग के द्वारा नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों का चालानी कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु की गई प्रवर्तन की कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि परिवहन विभाग महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रवर्तन की कार्यवाही नियमित की जाए जिससे दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगे। इसके साथ ही सहायक परिवहन अधिकारी रामनगर को रामनगर क्षेत्र में नो पार्किंग जोन क्षेत्र चिन्हीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के निजी स्कूलों में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था होने के बावजूद स्कूल बस शहर के बीच सड़कों पर खड़ी रहती है। इसकी वजह से आए दिन शहर में जाम लगा रहता है। ऐसे स्कूलों को चिन्हित करते हुए दंडात्मक चालानी कार्यवाही की जाए जिससे शहर जाम से मुक्त रहे। यदि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े होने के कारण जाम लगता है तो परिवहन और पुलिस संबंधित कर्मचारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करें। पीडब्ल्यूडी नैनीताल और हल्द्वानी को सड़कों के चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। तल्लीताल चौराहे पर पुलिस चौकी और अन्य विभागीय संरचनाओं की शिफ्टिंग तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी हरबंस सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द किशोर, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, रत्नेश, के साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारी उपस्थित थे।

हल्द्वानी समाचार | जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए आपदा मद से 2.15 करोड़ मंजूर किए हैं। इन सड़कों की मरम्मत लोनिवि व पीएमजीएसवाई कराएंगे। जिलाधिकारी ने दोनों विभागों के अधिकारियों को बजट जारी होने के बाद तत्काल टेंडर प्रक्रिया संपन्न कराकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों विभागों को बजट अवमुक्त करा दिया गया है। रामनगर-कालाढूंगी-हल्द्वानी-काठगोदाम-चोरगलिया- सितारगंज – बिजटी क्षतिग्रस्त मार्ग पटरी के सुरक्षात्मक कार्य को 67 लाख 24 हजार की धनराशि जारी की गई है। पदमपुरी-बबियाड मार्ग में क्षतिग्र्रस्त ब्रेस्टवॉल व दीवारों के निर्माण को 18 लाख 94 हजार व रानीबाग-भीमताल-खुटानी-पदमपुरी-पहाड़पानी-मोतियापाथर मार्ग के लिए 23 लाख 25 हजार रुपये जारी किए हैं। मोरनौला- नाई-देवली-पतलोट-ल्वाड-डोवा मार्ग पर 38 लाख 71 हजार, छीडाखान-अमजड मोटर मार्ग पर 32 लाख 50 हजार से काम होगा।

रामनगर-भंडारपानी-अमगढी-बोहराकोट-ओखलकांडा-तल्लीसेठी -बेतालघाट-रतौडा-भुजान-शियालकोट-जैना रीची में पेंच मरम्मत कार्य को 24 लाख 94 हजार व भंडारपानी-पाटकोट से ओखलढूंगा क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को 10 लाख 27 हजार की धनराशि लोनिवि हल्द्वानी, भवाली, नैनीताल के साथ ही पीएमजीएसवाई हल्द्वानी को आवंटित की गई है।

डीएम ने कार्यों में समबद्वता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा है। यह भी कहा कि कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खामी पाए जाने पर जिम्मेदार विभाग व जेई के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *