सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
75 दिनों तक आंदोलन के बाद आज जिला पंचायत की सामान्य बैठक शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गयी है। जिसमें 1,69,38,404 के बजट का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के कौसानी गेस्ट हाउस को लीज पर देने व कनिष्क सहायक व अनुसेवक के मानदेय बढ़ाने समेत कई निर्णय लिये गए। बैठक में 2021-22 के लिए नियोजन व निर्माण समिति का पुनर्गठन भी किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला पंचायत की सामान्य बैठक शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गयी। बैठक में जिला पचायत के आपर मुख्य अधिकारी बसंत मेहता ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़ते हुए उसकी पुष्टि करानी चाही, लेकिन कुछ सदस्यों ने सर्वप्रथम पूर्व प्रस्तावों को संशोधन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्यवित्त व 15वें वित्त के पूर्व प्रस्ताव में सशोधन कर सभी सदस्यों के योजनाओं को शामिल करने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में राज्य वित्त की 1.69 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला पंचायत के कौसानी गेस्ट हाउस को लीज पर देने, लघु एवं छोटे व्यवसायियों का कोरोनाकाल में वर्ष 2021-22 का व्यवसाय शुक्ल नहीं लेने, कनिष्ठ सहायकों के 18 हजार व अनुसेवको के मानदेय को 15 हजार करने, शराब व्यवसायियों का व्यवसाय शुल्क 25 प्रतिशत बढ़ाने, जिला पंचायत की करवसूली ठेकेदारी प्रथा पर दिए जाने, कांडा विद्यालय के ध्वस्त सामग्री को डाक बंगला कांडा के उपयोग में लिए जाने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गए। बैठक में नियोजन एवं विकास समिति तथा निर्माण समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें नियोजन समिति के लिए रूपा कोरंगा व निर्माण समिति के लिए रेखा देवी के नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने बैठक शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर सभी सदस्यों का आभार जताते हुए भविष्य में भी मिलकर कार्य करने की अपील की है। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, हरीश ऐठानी, सुरेंद्र खेतवाल, पूरन सिंह गड़िया, जनार्जन लोहनी, गोपाल किरमोलिया, नवीन नमन, प्रभा गड़िया, रेखा देवी, गोपा धपोला, पूजा आर्या, रूपा कोरंगा, इंदिरा परिहार, भावना दोसाद,, वंदना ऐठानी, मदन राम, सुनीता आर्या सहित अभियन्ता एस पी कोटियाल, लेखाधिकारी गिरीश जोशी आदि मौजूद थे।