Bageshwar News: सनेती बहुद्देश्यीय शिविर में निबटे ग्रामीणों के तमाम काम, विभिन्न स्टालों ने बांटी विभागीय जानकारियां

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरदुग नाकुरी के सनेती में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए और लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
दुग नाकुरी के सनेती में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए और लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सनेती में आयोजित मेले का भी निरीक्षण किया और पूजा-अर्चना की।

शनिवार को मां नंदा-सुनंदा मंदिर प्रांगण में आयोजित शिविर का डीएम विनीत कुमार ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस दौरान जिपं सदस्य पूरन सिंह गढ़िया ने जिला खनिज न्यास से इंटर कॉलेज सनेती को धनराशि देने, ग्राम प्रधान होराली ने राजकीय कन्या जूनियर हाइस्कूल में भोजनमाता की नियुक्ति, ग्राम प्रधान कुरोली धन सिंह भौर्याल ने स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित को प्रमाणपत्र दिलाने, हथरसिया, होराली के ग्रामीणों ने रोडवेज का संचालन करने की मांग की।

शिविर में उद्योग विभाग ने 16, उरेडा ने 18, समाज कलयाण ने एक वृद्धावस्था, दो, विधवा को आवेदन पत्र प्रदान किए। इसके अलावा 20 लोगों को योजनाआओ की जानकारी दी। डीडीआरसी ने नौ, पंचायतीराज विभाग ने 10, राजस्व विभाग ने एक दिव्यांग पेंशन एवं एक विधवा पेंशन फॉर्म, बाल विकास विभाग ने 25, जिला उद्यान विभाग ने 29, जिला पूर्ति विभाग ने 15 लोगो को जानकारी और तीन लोगों के फॉर्म जमा किए। सैनिक कल्याण ने 50, पशुपालन ने नौ, एसबीआइ ने 45, जिला सहकारी बैंक ने 61, वन विभाग ने 50 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

इस दौरान पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, ललित फर्स्वाण, सुरेश गढ़िया, गोविंद दानू, सीडीओ डीडी पंत, एसडीएम हरीगिरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. उदय शंकर, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकार अरुण कुमार वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नेरश शर्मा, अपर चिकित्साधिकारी डा. एनएस टोलिया, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी, तहसीलदार नवाजिश खलीक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी एवं धन सिंह भौर्याल ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *