सीएनई रिपोर्टर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हृदयविदारक ख़बर आ रही है। यहां एक ही परिवार के 05 सदस्यों की लाशें एक घर से बरामद हुई हैं। सभी को बड़ी बड़ी बेदर्दी से गला रेत कर मारा गया है। मृतकों में 5, 7 व 12 साल के तीन बच्चों के अलावा पति—पत्नी शामिल हैं।
यह दिल को दहलाने वाली वारदात नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में बीती रात हुई है। बताया जा रहा है कि यहां एक किराये के आवास में राहुल तिवारी (42) और उनकी पत्नी प्रीति (38) अपनी 12, 7 व 5 साल की तीन बेटियों माही, पीहू और कोतू के साथ रहते थे। आज सुबह जब इनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। काफी आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं आया तो लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर के भीतर दाखिल हुई।
पुलिस ने भीतर पहुंच कर पाया कि घर के मुखिया राहुल तिवारी का शव फंदे में झूल रहा था, जबकि उनकी पत्नी और बच्चों की लाशें बिस्तर पर पड़ी थी। घटनास्थल को देखने पर प्रतीत हो रहा है कि मौत से पहले मरने वालों ने काफी संघर्ष भी किया है, जिसकी गवाही हर तरफ बिखरा खून दे रहा है। बताया जा रहा है कि कत्ल बहुत बेहरमी से किए गये हैं और खून की छींटे दीवारों तक दिख रहे हैं। महिला के तो पैर और तकिये तक में खून लगा है। हैरानी की बात यह है कि बाथरूम में फंदे पर झूल रहे राहुल के शरीर पर जख्म तो नहीं दिख रहे लेकिन बनियान पर खून लगा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि यह परिवार कौशांबी का रहने वाला था तथा नवाबगंज के खागलपुर गांव में किराए पर रह रहा था। नवाबगंज थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह भी सम्भावना जताई जा रही है कि घर के मुखिया ने ही बच्चों व पत्नी को मारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली हो। यह भी हो सकता है कि इस सामूहिक हत्याकांड को कोई अन्य रूप देकर हत्यारे पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हों। फिलहाल पुलिस जांच पूरी होने तक कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है। वहीं सीएम योगी ने इस घटना पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए पुलिस को तत्काल जांच पूरी कर अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।