अल्मोड़ा, 13 अगस्त। राजस्व क्षेत्र के धारा—302 के एक मामले में रेगुलर पुलिस ने 20 दिन में विवेचना पूरी करते हुए वृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत न्योली राजस्व क्षेत्र का है। मामले की विवेचना महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी ने किया।
मामले के मुताबिक भैसियाछाना ब्लाक के गांव तल्ली नाली में दो भाईयों के आपसी झगड़े में राजेंद्र सिंह पुत्र स्व. प्रताप सिंह के सर पर गंभीर चोट आ गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर कुछ दिनों बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले पर हत्या का मुकदमा राजस्व क्षेत्र में दर्ज हुआ था।
? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
गत 16 जुलाई 2020 को जिले के राजस्व क्षेत्र न्योली में धारा—302 के तहत पंजीकृत यह मुकदमा विवेचना के लिए 25 जुलाई 2020 को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर मामले पर त्वरित कार्यवाही हुई। त्वरित कार्रवाई के लिए मुकदमे की विवेचना महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी को सौंपी गई। महिला थानाध्यक्ष ने गहन विवेचना के बाद वृहस्पतिवार को तल्ली नाई के साईं मंदिर के पास से आरोपी चनर सिंह उर्फ चन्द्र सिंह पुत्र स्व. प्रताप सिंह, निवासी ग्राम तल्ली नाली, पोस्ट नाली, राजस्व क्षेत्र न्योली अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।