ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना संक्रमितों की मौतों का टूटा रिकार्ड, आज हुई 12 मौतें, 831 कोरोना के नए केस मिले, देहरादून की डबल सेंचुरी, हरिद्वार और नैनीताल के सैकड़े

देहरादून। कोरोना ने आज भी प्रदेश के जनता पर किसी तरह का रहम नहीं बरता। आज भी कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा प्रदेश में आठ सौ…

देहरादून। कोरोना ने आज भी प्रदेश के जनता पर किसी तरह का रहम नहीं बरता। आज भी कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा प्रदेश में आठ सौ पार ही रहा। आज सूबे में 831 कोरोना मरीज डिटेक्ट किए गए। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 23011 हो गई। आज 12 कोरोना संक्रमितों ने प्राण भी त्यागे। यह आने आप में रिकार्ड है। इस प्रकार कोरोना संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या 312 हो गई है। आज 502 लोग कोरोना पर विजय हासिल करके घर भी लौटे। इस प्रकार प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में अभी भी 7187 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं।


आज देहरादून में 205 लोग कोरोना संक्रमित मिले। हरिद्वार में 163 और नैनीताल में 131 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। पौड़ी में 85, टिहरी में 76 और यूएस नगर में 63 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 34, चंपावत में 24, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में 13—13 लेाग कोरोना संक्रमित मिले हैं। उततरकाशी में 11, बागेश्वर में आज 10 और चमोली में 3 कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी बुलेटिन में दी गई है।


आज प्रदेश में रिकार्ड 12 कोरोना संक्रमित लोगों ने दम भी तोड़ा। इनमें से एम्स में सात, एसटीएच हल्द्वानी में चार और रुद्रपुर जिला चिकित्सालय में एक पीड़ित ने दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *