हल्द्वानी : सड़क हादसे में जेई की मौत, 5 बच्चों के सर से उठा माता-पिता का साया

हल्द्वानी समाचार | ऊर्जा निगम के जेई की रविवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव…

हल्द्वानी : देर रात सड़क हादसे में बिंदुखत्ता के युवक की मौत

हल्द्वानी समाचार | ऊर्जा निगम के जेई की रविवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार हल्दूचौड़ जग्गी निवासी 42 वर्षीय धन सिंह बोरा उपखंड कार्यालय सुभाषनगर के अधीन सब स्टेशन रानीबाग में तैनात थे। रविवार शाम वह पारिवारिक समारोह में जा रहे थे। उन्होंने अपने परिवार को ऑटो से भेज दिया और जबकि खुद स्कूटी से जा रहे थे।

बेरीपड़ाव के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वह सड़क किनारे जा गिरे। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक ऑटो सवार ने उन्हें देखा और तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया। इसके बाद वहां भीड़ जुट गई, किसी ने उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया।

उधर सुशीला तिवारी पहुंचने पर डॉक्टरों ने धन सिंह को मृत घो​षित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। उक्त घटना से जहां हल्दूचौड़ क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

5 बच्चों के सर से उठा माता-पिता का साया

सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत के शिकार बने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता की पत्नी भी 2 वर्ष पूर्व कोरोना काल में दिवंगत हो गई थी, उनके परिवार में चार पुत्रियां एवं एक पुत्र यतीम हो चुके हैं। मां का साया सर से उठने के बाद पिता ने बच्चों को मां और बाप दोनों का प्यार दिया, परंतु नियति को यही मंजूर था पिता की भी अब असामयिक मौत हो गई, उक्त घटना ने पूरे परिवार के समक्ष भारी संकट खड़ा कर दिया है, उक्त ह्रदय विदारक घटना से जग्गी गांव के ग्रामीण भी स्तब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *