सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जनपद में आज कुल 15 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। जिनमें से 11 केस अल्मोड़ा लोकल के हैं। जिनमें तल्ला जोशीखोला, पोखरखाली, पुलिस लाइन व लोधिया से लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा द्वाराहाट, चौखुटिया, सोमेश्वर व रानीखेत में एक—एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 55 पार हो चुकी है। उधर रानीखेत एसबीआई में एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट कारोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया और आनन—फानन में आज शुक्रवार को 12 बजे के बाद बैंक बंद कर दिया गया। साथ ही इस आशय का बैंक के बाहर नोटिस भी चस्पा दिया गया।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
वहीं बैंक के सभी स्टॉफ का स्थानीय राजकीय नागरिक चिकित्सल्य में कोविड टेस्ट करवाया गया। कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला को क्वारंटाइन कर दिया गया है। ज्ञात रहे कि कल शनिवार को द्वितीय शनिवार के चलते बैंक बंद रहेगा तथा परसों रविवार है। अतएव अब बैंक शाखा सोमवार को ही खुलेगी।
जिला अस्पताल में अल्ट्रा साउंड कक्ष के पास लगी आग, मचा हड़कंप
Big Breaking : राजधानी में अगले आदेश तक सभी स्कूल-कालेज बंद, लॉकडाउन के बन रहे हालात