सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: हल्द्वानी से सब्जी लेकर बेरीनाग जा रही एक बोलेरो आज सुबह अनियंत्रित होकर सेराघाट के पास सड़क पर पलट गई। इसमें सवार चालक समेत दो लोग सौभाग्य से कुशल से हैं। दोनों को कोई चोट भी नहीं आई। कुछ देर सड़क पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन बाद में पलटा वाहन किनारे हटा दिया गया, तो यातायात सुचारु हो गया।
हुआ यूं कि आज प्रातः लगभग 06 बजे धौलछीना पुलिस को सूचना मिली कि सेराघाट के पास एक वाहन टैक्सी बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने तत्काल पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, तो बोलेरो संख्या यूके-05 टीए-1810 सेराघाट से लगभग 03 किमी पहले सड़क पर पलटी हुई थी। वाहन में चालक बलवंत निवासी बेरीनाग व एक अन्य सवार बलबीर सिंह मौजूद थे। दोनों सुरक्षित पाए गए। सौभाग्य से उन्हें कोई चोट नहीं आई। वाहन चालक ने बताया कि वे हल्द्वानी से सब्जी लेकर बेरीनाग जा रहे थे, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा कर रोड पर पलट गया। सड़क पर वाहन पलटने से वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया था, लेकिन वाहन को हटाकर पुलिस ने यातायात सुचारु कराया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रेम व विजय शामिल रहे।