Big Breaking : हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बोलेरो खाई में गिरी, 04 घायल

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बोलेरो अचानक रामगाढ़ के पास असंतुलित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे…


सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बोलेरो अचानक रामगाढ़ के पास असंतुलित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन में सवार चार लोग घायल हो गये हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो संख्या यूके 02 टीए 0966 अचानक रामगढ़ के पास चालक को नींद की झपकी आ जाने से अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई मे जा गिरी। यह घटना आज बृहस्पतिवार सुबह 4 बजे घटी। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खैरना चौकी से पुलिस, जिसमें शंकर नेगी व हर्षवर्धन शामिल थे मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

Uttarakhand : मां ने पहले अपने 6 साल बच्चे को तकिए से दबाकर मार डाला, फिर खुद लगा ली फांसी

पुलिस ने बताया कि चालक हरीश चंद्र निवासी बागेश्वर व वाहन में सवार 04 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंतव्य को भेज दिया गया है। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह वाहन हल्द्वानी से अख़बार लेकर बागेश्वर जा रहा था। यह संयोग की बात है कि खाई में गिरने के बावजूद सभी की जान बच गई।

उत्तराखंड : अब आयुष्मान कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा – मुख्यमंत्री

यहां यह उल्लेखनी है कि अकसर राष्ट्रीय राजमार्गों में चालकों की लापरवाही से हादसे हो जाते हैं। बीते काफी समय से पर्वतीय जनपदों में सड़क हादसों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो अत्यंत चिंता का विषय है। दुर्भाग्य से सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस—प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास नहीं किये जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *