— अल्मोड़ा जिले में 118 केंद्रों पर होगी परिषदीय बोर्ड परीक्षा
— इस बार हाईस्कूल व इंटर में कुल 18,287 परीक्षार्थी देंगे एक्जाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में इस वर्ष परिषदीय बोर्ड परीक्षा में कुल 18287 परीक्षार्थी बैठेंगे। बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में शिक्षाधिकारियों, केंद्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियनों की बैठक हुई। जिसमें अपर जिलाधिकारी उन्हें परीक्षा की सभी तैयारियां यथासमय करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए।
नकलविहीन होगी बोर्ड परीक्षा : जीजीआईसी अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि इस बार बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 118 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 8744 व्यक्तिगत व संस्थागत परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट के 9543 संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बैठक में एडीएम श्री मर्तोलिया ने परीक्षा से पहले सभी तैयारियां चाक—चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस उपाधीक्षक ने परीक्षा के दौरान पुलिस परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए इंतजाम किए जाएंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान सुचिता व गोपनीयता बनी रहे और परीक्षा नकलविहीन कराई जाए।
बैठक का संचालन प्रवक्ता रमेश चंद्र पांडे ने किया। उन्होंने पावर पाइंट के माध्यम से केंद्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियनों को परिषदीय परीक्षा संपन्न कराने के लिए जरूरी चीजें समझाई। बैठक में परीक्षा केंद्रों को गोपनीय सामग्री भी वितरित की गई। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे व सावित्री टम्टा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपिका मिश्रा, प्रवक्ता जनार्दन तिवारी, सहायक अध्यापक मोहन चंद्र भट्ट, हेम चंद्र तिवारी, कुंदन कनवाल आदि कई लोग शामिल रहे।