सीएनई रिपोर्टर
उत्तर प्रदेश के आगरा अंतर्गत बाह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां एक महिला को हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से काट उसकी हत्या को अंजाम दे दिया। मामले का पता तब चला जब प्रधान का चुनाव लड़ रहे एक नेताजी महिला के घर वोट मांगने आये तो बिस्तर पर महिला की लाश देख उनके होश फख्ता हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार बाह तहसील के रूधमली गांव में 52 साल की मिथलेश अपने दो बेटों के साथ रहती थी। उसके पति राकेश सिंह की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। एक बेटा उसका शादीशुदा है। आज मंगलवार की सुबह प्रधान पद का एक प्रत्याशी अपने समर्थकों सहित उनके घर मतदान की अपील के लिए आया। तब उसकी नजर घर के टीनशेड के भीतर गई।
जहां चारपाई पर महिला की खून से सनी लाश पड़ी थी। दूसरे कमरे में अन्य परिजन सो रहे थे, जिन्हें नेताजी ने ही उठाया। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है और सारे मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतका व पूरा परिवार सोमवार पूरी रात जाग कर पंप से पानी भर रहा था। मंगलवार को ही वह अलग—अलग सोने चले गये थे। इसी बीच किसी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला।
Haldwani News : भीमताल के युवक ने होटल के बंद कमरे में किया सुसाइड, दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस
काम की ख़बर : 14 से 17 अप्रैल तक हल्द्वानी-कालाढूंगी के विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
बागेश्वर में बेकाबू होता कोरोना, आज मिले 17 नये मामले, कुल 69 एक्टिव केस