AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती बलिदान दिवस पर रक्तदान, पौधारोपण कल
अल्मोड़ा। धर्म जागरण समन्वय विभाग के तत्वाधान में कल रविवार 23 अगस्त को स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती बलिदान दिवस पर यहां जिला चिकित्सालय में प्रात: 10 बजे से रक्तदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त दोपहर 01 बजे से लोधिया, चौसली स्थित मां कालिका मंदिर में पौधारोपण भी किया जायेगा। धर्म जागरण अल्मोड़ा के परियोजना विभाग प्रमुख मनोज सिंह पवार ने उक्त जानकारी दी है।