नैल में हुई ब्लॉक स्तरीय खेल—कूद प्रतियोगिता, विजेता सम्मानित, जिला स्तर पर खेलेंगे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा व एसबीआई ग्राम सेवा नैल के संयुक्त तत्त्वावधान में राजकीय इंटर कालेज नैल में हुई ब्लॉक स्तरीय खेल—कूद…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा व एसबीआई ग्राम सेवा नैल के संयुक्त तत्त्वावधान में राजकीय इंटर कालेज नैल में हुई ब्लॉक स्तरीय खेल—कूद प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस मौके पर रस्सा खींच, कबड्डी, बालीबाल आदि के रोचक मुकाबले हुए।

नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के वॉलिंटियर चंदन सिंह द्वारा जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटिया के नेतृत्व में स्याल्दे में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज नैल के मैदान में किया गया जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रचना रावत एएनएम गीता, सामाजिक कार्यकर्ता भूपाल सिंह व एसबीआई ग्राम सेवा व संजीवनी संस्था के डॉ. केएस रावत द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं, इन्हें आगे बढ़ाने का भरसक मौका दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में आस—पास के गावों से नैल, मल्ली बाखली, ठाडीधार, गगनोला, स्याल्दे, उदयपुर, देघाट के बच्चों द्वारा बढ़—चढ़ कर भाग लिया गया।

यह रहे खेलों के परिणाम —

कब्बडी में उदयपुर की टीम विजेता रही, विजेता टीम को ट्रॉफी और सर्टीफिकेट दिये गये। स्याल्दे की द्विवतीय स्थान पर रही। टीम को ट्रॉफी और मेडल दिया गये। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर स्याल्दे की टीम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गये। द्वितीय स्थान पर नैल की टीम को ट्रॉफी और मेडल दिया गया बालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में मल्ली बाखली की टीम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गये। द्वितीय स्थान पर रही नैल को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिये गये।

ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए सभी प्रतिभागियों को जिला स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। सभी टीम ने एसबीआई ग्राम सेवा टीम का आभार जताया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में एसबीआई ग्राम सेवा से डॉ. केएस रावत, हेम चंद्र सिंह, पंकज सिंह, विशाल सिंह, पवन सिंह, धना, अंकिता, ज्योति द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *