Almora : पूर्व सैनिक—वीरांगनाओं ने ली अ.भा.पू.सैनिक सेवा परिषद की सदस्यता

विविध मुद्दों पर चर्चा 70 पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद की मासिक…

  • विविध मुद्दों पर चर्चा
  • 70 पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद की मासिक बैठक में दूर दराज से आये करीब 70 पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व सैनिकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलवा शहर से जुड़ी तमाम समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सूबेदार आनंद सिंह बोरा ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर सभी पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं का आभार जताया। आनरेरी कैप्टन केशव पांडे ने ओआरओपी को लेकर न्यायायल में चलरही प्रक्रिया के बारे में बताया। संरक्षक पीजी गोस्वामी ने डीएसपी बैंक अकाउंट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेंशन अकाउंट का डीएसपी में चेंज अवश्यक करवा लें।

सूबेदार विनोद गिरि ने जलकर वृद्धि पर कड़ी आपत्ति दर्ज की और कहा कि इसे तत्काल समाप्त करना चाहिए। संयोजक सूबेदार सुरेंद्र लाल टम्टा ने शहर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की प्रशासन से मांग की। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हयात सिंह गैड़ा ने जनपद में हवाई पट्टी के निर्माण, क्वारब पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने व धारानौला से विकास भवन के लिए दो निजि बसों के संचालन की मांग की।

सदस्य राम सिंह बिष्ट ने नगर में बढ़ रही पेयजल लीकेज की समस्या की ओर ध्यान आकृषित करते हुए संबंधित संस्थान से पाइप लाइनों की लीकेज दुरूस्त करने तथा पानी का वितरण सही समय पर करने की मांग की गई।

अध्यक्ष सूबेदार आनंद बोरा ने कहा कि पूर्व सैनिक लीग की निष्कासन की कार्रवाई अज्ञानता वाली है। सभी पूर्व सैनिक जिनकी सदस्यता लीग में है वह आगे भी बनी रहेगी। लीग के सदस्यत किसी भी अन्य संस्था के सदस्य बनने के लिए स्वतंत्र हैं। सभी संस्थाओं को पूर्व सैनिकों के हित में कार्य करना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता आनंद सिंह बोरा, संचालन महासचिव त्रिलोक सिंह बिष्ट ने किया। बैठक में पीजी गोस्वामी, मोहन चंद्र जोशी, त्रिलोक बिष्ट, सुरेंद्र लाल टम्टा, विनोद गिरि, हयात सिंह गैड़ा, केशव दत्त पांडे, शेर सिंह नेगी, रघुवीर सिंह सांगा, सुरेश सिंह असवाल, हर्ष सिंह बिष्ट, राम सिंह, गोविंद सिंह सिराड़ी, गोविंद बिष्ट, नरेंद्र कुमार, पीजी गोस्वामी, धन सिंह, दान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *