Almora News : विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूली छात्र—छात्राओं ने दिया बौद्धिक क्षमता का परिचय, Maths wizard and Spell Genius प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चे पुरस्कृत

सीएनई सहयोगी, पनुवानौला यहां विकासखंड मुख्यालय धौलादेवी में हुए विशेष कार्यक्रम में नवाचार के अन्तर्गत आयोजित Maths wizard and Spell Genius प्रतियोगिता में अव्वल रहे…

सीएनई सहयोगी, पनुवानौला

यहां विकासखंड मुख्यालय धौलादेवी में हुए विशेष कार्यक्रम में नवाचार के अन्तर्गत आयोजित Maths wizard and Spell Genius प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी चंदन सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताए बच्चों के सर्वागीण
विकास हेतु आवश्यक होती हैं तथा दूरस्थ विद्यालयों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान होता है। ज्ञातव्य हो कि कक्षा 8 के बच्चों की प्रतियोगिता विकासखण्ड में कोविड 19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए ऑफ लाइन की गयी तथा कक्षा 5 के बच्चों की प्रतियोगिता विद्यालय बंद होने के चलते आनलाइन माध्यम से की गई।
प्रतियोगिता के तहत कक्षा आठ की Maths wizard प्रतियोगिता में भावना पाण्डे राक जूहा चौसाला, पारस सिंह राइका गरूड़ाबांज, हिमांशु राणा राउप्रावि काना आरतोला व दीपक जोशी राउमावि धूरा प्रथम रहे। द्वितीय पुरस्कार मानसी टम्टा राजूहा महरागाँव, रोशन सिंह बिष्ट राइका गरूडाबॉज व अंजलि पाण्डे राजूहा चौसाला ने प्राप्त किया।
कक्षा आठ की English Spell Genius में संगीता भट्ट राजूहा चगेठी,
गोपाल सिंह आदर्श जू मेलगांव व मुकुल आर्या राजूहा धसपड़ प्रथम रही।
द्वितीय पुरस्कार हर्षिता साह राइका गरुडाबॉज, नेहा राणा राऊजूहा काना आरतोला व कपिल कुमार जूहा खौड़ी ने प्राप्त किया।
कक्षा पांच की Maths wizard में हर्षित पाण्डे राप्रावि तोली अगेरा, कनिका जोशी राप्रावि स्वाड़ी, प्रिया भट्ट राप्रावि चौसाला व अभिषेक कुमार राप्रावि डुगरा प्रथम रहे। द्वितीय पुरस्कार योगेश पाण्डे रा०प्रा०वि० तोली अगेरा,
दिपांशु बिष्ट राप्रावि गैराड़, विपीन जोशी रा०प्रा०वि० पोखरी व दीपांशु सुयाल रा०प्रा०वि० पनुवानौला ने प्राप्त किया।
कक्षा पांच की English Spell Genius में रेखा पाण्डे रा०प्रा०वि० चौसाला,
रूपा आर्या रा०प्रा०वि० खेती लग्गा, प्रेम प्रकाश राप्रा वि चौसाला व कमल पाण्डे रा०प्रा०वि० चौसाला प्रथम रहे। द्वितीय पुरस्कार बर्खा जोशी राप्रावि धौलादेवी, कोमल बिष्ट रा०प्रा०वि० लधौली, आशु रा०प्रा०वि० सौड़ा व विमला जोशी रा०प्रा०वि० चौड़ा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का समापन ट्रेजरी आफिसर दन्या अनिल जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेम चन्द्र भट्ट सअ राजूहा चमुँवा व दिनेश आर्या प्रभारी संकुल समन्वयक लधौली ने किया। इस मौके पर सुरेन्द्र राम, शेर राम टम्टा , दीपक कुमार, ललित जोशी, खड़क सिंह, दिनेश गोस्वामी, श्रीमती कुसुमलता, गिरीश चन्द्र आर्य, प्रदीप पाठक, कमलेश तिलारा, किशन जोशी, श्रीमती ईशानी, जयवीर सिंह, गिरीश चन्द्र आर्या आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *