Almora News: एसई के दरबार तक पहुंचाया पेयजल संकट दुखड़ा

—समस्या से निजात दिलाने की मांग के साथ रखे कई सुझावसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता केएस खाती से…

—समस्या से निजात दिलाने की मांग के साथ रखे कई सुझाव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता केएस खाती से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उनका ध्यान अल्मोड़ा नगर के विभिन्न मोहल्लों में चल रही पेयजल समस्या की ओर खींचा। उन्हें बताया कि अल्मोड़ा नगर के थपलिया, तल्ला थपलिया, विवेकानंद पुरी, न्यू कॉलोनी धारानौला, दुगालखोला आदि मोहल्लों में इनदिनों पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बरस राज्य सरकार पेयजल व्यवस्था के लिए करोड़ों का धन खर्च कर रही, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस रहना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता को बताया कि नगर में पेयजल वितरण असमान तरीके से हो रहा है। कहीं 45 मिनट पेयजलापूर्ति होती है, तो कहीं दो—तीन घंटे तक पेयजलापूर्ति हो रही है। उन्होंने मांग की कि पेयजलापूर्ति का समय निर्धारित हो और समान वितरण हो। उन्होंने रोस्टर के अनुसार पेयजलापूर्ति करने का अनुरोध भी किया और किसी कारणवश पेयजलापूर्ति नहीं होने या उसके समय में परिवर्तन होने की स्थिति में पूर्व सूचना उपभोक्तओं को देने का अनुरोध किया। साथ ही पेयजल लाइनों में लीकेज की समस्या को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर में तमाम पेयजल लाइनें नालियों से गुजर रही हैं और बरसात में नालियों के अवरुद्ध हो जाने की स्थिति में गंदगी घरों तक पहुंचने और संक्रामक रोग फैलने की आशंका रहती है। इस स्थिति को टालने के लिए नालियों से पेयजल लाइनों को हटाने की मांग की। साथ ही मांग की औचक चेकिंग कर पानी की चालू लाइनों में टुल्लू पंप लगाने वालों को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

उन्होंने पानी के बिल नगरपालिका के भवन कर के आधार पर नहीं बल्कि मीटर रीडिंग के अनुसार जारी करने की मांग की। इस पर अधीक्षण अभियंता श्री खाती ने उन्हें विश्वास दिलाया कि सभी सुझावों पर गौर किया जा रहा है और जहां पेयजल समस्या की शिकायत आ रही है, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री पांडे के साथ इस दौरान देव सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *