Almora Breaking: खाते से 57 हजार उड़ाए, साइबर सेल ने वापस दिलाए

— जिले में साइबर ठगी का एक और मामलासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में साइबर ठगी का एक और मामला हुआ है। एक व्यक्ति के खाते से…

साइबर क्राइम

— जिले में साइबर ठगी का एक और मामला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिले में साइबर ठगी का एक और मामला हुआ है। एक व्यक्ति के खाते से 57,828 रुपये उड़ा लिये गए। गनीमत ये रही कि पुलिस के साइबर सेल के प्रयासों से यह धनराशि उन्हें वापस मिल गई।

उल्लेखनीय है कि 28 जून 2022 को शिकायतकर्ता चन्दन सिंह, निवासी ग्राम अमस्यारी, पोस्ट गोदी, चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा के ICICI क्रेडिट कार्ड से 57,828 रुपये अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिये। दरअसल, अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाईल फोन पर लुभावना लिंक भेजा और उन्होंने झांसे में आकर लिंक में दिये गये मानकों को पूरा कर डाला। इसका लाभ उठाते हुए अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से धनराशि निकाल ली।

जब शिकायतकर्ता को अपने साथ हुए फ्राड का पता चला, तो उन्होंने इसकी शिकायत थाना चौखुटिया में दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक साईबर ओशीन जोशी ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रभारी साईबर सेल सुनील धानिक टीम को निर्देशित किया गया। इसके बाद साइबर सेल में नियुक्त आरक्षी मोहन बोरा व रेखा गोस्वामी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक खाते की डिटेल प्राप्त की और सम्बन्धित नोडल अधिकारियों से वार्ता की। इस कार्यवाही के बाद शिकायतकर्ता चंदन सिंह के खाते से धोखे से आहरित सम्पूर्ण धनराशि 57,825 रुपये उनके खाते में वापस आ गए। शिकायतकर्ता ने पुलिस एवं साईबर सैल आभार व्यक्त किया है।
एसएसपी की अपील

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आम जनमानस को सचेत करते हुए कहा है कि साईबर अपराधियों से सर्तकता एवं जानकारी से ही बचा जा सकता है। साईबर अपराधी नये-नये तरीके से जाल बिछाकर लोगों की मेहनत की कमाई से अपनी जेब भर रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि अपनी मेहनत की कमाई को अपनी लापरवाही से किसी अंजान व्यक्ति के हवाले नहीं होने दें। किसी प्रकार के झांसे में ना आएं और बैंक खाते से सम्बंधित गोपनीय जानकारी किसी को भी न दें। किसी भी अनजान लिंक/काँल पर विश्वास न करें। यदि आप साईबर ठगी का शिकार होते हैं, तो तत्काल हेल्प नंबर 1930 पर डायल करें तथा अपने नजदीकी थाने/ साईबर सेल को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *