हल्द्वानी : भाजपा का शक्ति केंद्र कार्यशाला सप्ताह कार्यक्रम आयोजित, जन-जन पहुंचाई जाएगी योजनाएं

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की आयोजित शक्ति केंद्र कार्यशाला सप्ताह के अंतर्गत नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के संयोजन में नई बस्ती में जिला अध्यक्ष…




हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की आयोजित शक्ति केंद्र कार्यशाला सप्ताह के अंतर्गत नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के संयोजन में नई बस्ती में जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा महबूब अली के निवास स्थान पर आज की बैठक संपन्न हुई। 23,24, 25,26, चार शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक थी शक्ति पुराण के वार्ड संख्या वार्ड- के शक्ति केंद्र सम्मेलन में मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा महबूब अली व कार्यक्रम के अध्यक्ष व शक्ति केन्द्र संयोजक हसमुद्दीन मुन्ना भाई व अंसार अहमद वार्ड के प्रभारी मनीष पाल ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री प्रताप रेक्वल ने किया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता महबूब अली ने बूथों का ब्रत लेकर पार्टी के 7 कार्यक्रमों को बूथों पर करवाने के लिए प्रमुख तय किए। साथ ही संगठन को सशक्त करने के लिए सभी को बूथों को मजबूत करने एवं पन्ना प्रमुख बनाने की जिम्मेदारी दी गई। और सभी लोगों को केंद्र एवं राज्य की सरकार के द्वारा लाभान्वित लोगों को चिन्हित करने एवं नई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने को कहा।


रूद्रपुर : 12 साल की बच्ची बनी मां, जन्म के बाद नवजात बालिका ने तोड़ा दम, तहरीर की तैयारी

कार्यक्रम में हाजी रहमत अली, खेर गुल खान, नगर अध्यक्ष युसूफ मलिक, प्रदेश मंत्री जहीर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, जिला मंत्री महबूब आलम, हसीन अहमद, शोसल मीडिया प्रभारी राजा कमाल, आबिद हुसैन अंसारी, एहसानअंसारी, फैशन, शादाब, मोहम्मद हुसैन, अमान, अरमान, बंटी, मतलूब, शमशाद, सुलेमान, हाजी तकी, हाजी भूरा, महमूद, नाजिम, जिसान, रिहान छोटे, इमरान, निहाल, अजीम, कमाल, रफी, शादिक हुसैन, मोहसिन, नईम, आसिफ सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *