ब्रेकिंग न्यूज: पीएम मोदी के संसदीय चुनाव क्षेत्र में पूर्व भाजपा विधायक की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में पिटाई, माफी भी मंगवाई

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय चुनाव क्षेत्र वाराणसी में छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के एक पूर्व विधायक की लोगों ने न सिर्फ पिटाई…

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय चुनाव क्षेत्र वाराणसी में छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के एक पूर्व विधायक की लोगों ने न सिर्फ पिटाई ही की बल्कि कान पकड़कर माफी भी मंगवाई। इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। ये मामला वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगतुआ गांव का है। जहां एक इंटर कॉलेज के चेयरमैन और पूर्व बीजेपी विधायक माया शंकर पाठक पर एक छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया।
पीड़ित छात्रा के आरोपों की जानकारी मिलते ही उसके परिजन गुस्से में आ गए। परिजनों ने कॉलेज में पूर्व बीजेपी विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई कर दी और इसका वीडियो भी बनाया। अब वाराणसी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
माया शंकर पाठक वाराणसी में कभी बीजेपी के विधायक हुआ करते थे और अभी भगतुआ गांव में एमपी इंस्टीट्यूट एंड कंप्यूटर कॉलेज के नाम से इंटर कॉलेज चलाते हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो 2 दिनों पुराना है। आरोप है कि पूर्व भाजपा विधायक और स्कूल के चेयरमैन माया शंकर पाठक ने अपने ऑफिस में बुलाकर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी।

टिहरी गढ़वाल : गंगा में समाई कार, दो लोगों की मौत

इसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। गुस्से में आग बबूला परिजन स्कूल पहुंचे और पहले तो माया शंकर पाठक की उनके कार्यालय में ही पिटाई कर दी। फिर बाहर मैदान में कुर्सी पर बिठाकर भी उन्हें पीटा। पिटाई के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक बार-बार अपनी गलती के लिए कान पकड़कर माफी भी मांगते दिख रहे हैं।
हालांकि दोनों ही पक्षों में से किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की, लेकिन वीडियो वायरल होने और हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस ने खुद मामला संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : ग्राफिक एरा के छात्र की होटल की छत से गिरकर मौत

इस बारे में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि अभी दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी शिकायत नही की है, लेकिन वीडियो की जांच करके सत्यता का पता लगाया जा रहा है और हर संभव कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। माया शंकर पाठक 1991 में वाराणसी के चिरईगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *