ब्रेकिंग : अल्मोड़ा से भाजपा के कैलाश शर्मा और रानीखेत से नैनवाल को लगातार बढ़त

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा विधानसभा में तीसरे राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा कांग्रेस के मनोज तिवारी से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड…

सीडीओ और एडीएम का बदला तैनाती स्थल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा विधानसभा में तीसरे राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा कांग्रेस के मनोज तिवारी से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में कैलाश को 4710 तथा मनोज को 3779 मत मिले हैं।

ज्ञात रहे कि अब तक कैलाश शर्मा कांग्रेस के मनोज तिवारी से 931 मतों से आगे हैं। उधर रानीखेत में भाजपा के प्रमोद नैनवाल कांग्रेस के करन माहरा से आगे चल रहे हैं। नैनवाल को 4884 तथा करन को 3580 मत मिले हैं। नैनवाल कांग्रेस के माहरा से 1304 मतों से आगे हैं।

उधर भारत निर्वाचन आयोग से जारी लेटस्ट सूचना के अनुसार उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के रूझान प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 43 सीटों पर भाजपा तथा 23 पर कांग्रेस आगे चल रही है। 2 सीटों पर निर्दलीय तथा 2 सीटों पर बसपा प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए हैं। भाजपा के पक्ष में कुल मतदान प्रतिशत 44 तथा कांग्रेस के पक्ष में 39.2 बताया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *