Breaking NewsDelhiNationalReligionUttar Pradesh
ब्रेकिंग अयोध्या : राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ट्रस्ट ने भेजा आमंत्रण

पीयूष मिश्रा
अयोध्या। राम मंदिर की भूमि पूजन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण भेजा गया है। श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास और महासचिव चंपत राय की ओर से यह आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
आमंत्रण पत्र में 5 जुलाई से 5 अगस्त के बीच श्रावण मास में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद रहने के लिए समय देने की मांगा गया है। अब यह तो प्रधानमंत्री ही साफ करेंगे कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इस खबर से मंदिर निर्माण की तैयारियों में जुटे ट्रस्ट में उत्साह है।