रानीखेत : दुष्कर्म प्रकरण पर भाजपा विधायक की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस हमलावर, सीएम को भेजा ज्ञापन

रानीखेत/अल्मोड़ा। द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने जहां अब…


रानीखेत/अल्मोड़ा। द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने जहां अब विधायक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस हमलावर हो चुकी है और भाजपा ने चुप्पी साध ली है। आज रानीखेत में भी इस मामले को लेकर सियासत गर्म रही।
नगर कांग्रेस कमेटी के ओर से संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया में एक महिला द्वारा वीडियो डाली गई है, जिसमें महिला द्वारा साफ तौर पर बताया जा रहा है कि वह द्वाराहाट निवासी है। उक्त महिला सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा रही है, जो कि बहुत ही निंदनीय कृत है। जिसका सभी कांग्रेसजन कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने सीमए से अनुरोध किया कि उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करा कर महिला को शीघ्र-अतिशीघ्र न्याय दिलवायें। ज्ञापन में कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट, महामंत्री चरन भाई, कुलदीप कुमार, हबीब भाई, पंकज गुरूरानी, सोनू सिद्दकी आदि शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *