ब्रेकिंग उत्तराखंड : नौकरी का झांसा देकर महिलाओं का शोषण करने वाले हरिद्वार के भाजपा नेता को किया पार्टी से बेदखल

हरिद्वार। नौकरी देने के नाम पर महिलाओं से दुष्कर्म का आरोप झेल रहे हरिद्वार के ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सैनी को पार्टी से निकाल…

बालिका से छेड़छाड़, आरोपी को पकड़कर खुद थाने ले आए लोग

हरिद्वार। नौकरी देने के नाम पर महिलाओं से दुष्कर्म का आरोप झेल रहे हरिद्वार के ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सैनी को पार्टी से निकाल दिया गया है। उन्हें पद से तो हटाया ही गया है पार्टी से उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। इधर पुलिस जोर शोर से सैनी की तलाश मेु जुटी हुई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजय प्रताप सैनी पर दो दिन पहले एक विवाहिता ने नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस को दी गई तहरीर में विवाहिता का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसकी नाबालिग बहन के साथ भी दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल कर दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी दी। इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने अजय प्रताप सैनी को पद मुक्त करने के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया है। डॉक्टर जयपाल ने बताया कि अनैतिक आचरण और समाज में पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के चलते अजय प्रताप सैनी पर कार्रवाई की गई है।

बहादराबाद क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर दी कि वर्ष 2018 में फैक्ट्री में नौकरी के सिलसिले में भाजपा नेता अजय प्रताप सैनी से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने देहरादून में मंत्रियों से अपनी पहचान बताकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए लंबे समय तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जिससे उसका एक बेटा भी पैदा हुआ। विवाहिता का आरोप है कि उसकी नाबालिग बहन के साथ भी आरोपित ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने आरोपित अजय प्रताप सैनी निवासी बहादराबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि संभावित ठिकानों पर आरोपित की तलाश में दबिश दी गई है।

पीड़ि‍ता ने तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपित अजय प्रताप सैनी ने कई और महिलाओं और युवतियों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया है। कहा जा रहा है कि पीड़ि‍ता ने ऐसी कुछ युवतियों और महिलाओं के नाम भी पुलिस को बताए हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *