👉 बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव के लिए आज दोनों राष्ट्रीय दलों ने खोले पत्ते
👉 कांग्रेस ने आप नेता बसंत कुमार को अपने पाले में खींच प्रत्याशी बनाया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पूर्व मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त विधानसभा बागेश्वर की सीट पर उपचुनाव के लिए दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने आज अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार को पार्टी में शामिल करने के बाद उन्हें बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतारा है।
आज बागेश्वर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन दास की धर्मपत्नी पार्वती दास को पार्टी का चेहरा बनाया है, तो कांग्रेस ने आम आदमी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे बसंत कुमार पर दांव खेला है। अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव रोमांचक मोड में खड़ा हो गया है। जहां भाजपा गत दिनों पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रंजीत दास को अपने खेमे में शामिल करने में सफल रही। तो वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी बसंत कुमार को कांग्रेस में शामिल कर लिया। बसंत कुमार को सदस्यता दिलाने के साथ ही पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी भी बनाया गया। हालांकि भाजपा के खेमे में लंबे समय से पूर्व मंत्री चंदन राम दास के पुत्र गौरव दास और उनकी धर्मपत्नी पार्वती दास को चेहरा बनाए जाने की चर्चा चल रही थी। आज पार्टी के केंद्रीय चुनाव कमेटी द्वारा चर्चाओं पर विराम लगाते हुए पार्वती दास को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बना दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने कई दिनों की उठापटक के बाद आज बागेश्वर में प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रत्याशी बागेश्वर को बागेश्वर विधानसभा का कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस में दो दिनों तक मंथन का दौर चला और गत दिवस आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई और आज उन्हें बागेश्वर विधानसभा का विधायक प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बसंत कुमार को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने बताया कि वह विधानसभा उपचुनाव को हर हाल में भारी से भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि बसंत कुमार के आने से पार्टी मजबूत हुई है और कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
इधर भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने बताया कि पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी पार्वती दास 16 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व भी मौजूद रहेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज है। बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बसंत कुमार 17 अगस्त को 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
स्व.चंदन दास को श्रद्धांजलि से शुरू होगा प्रचार
बागेश्वर: भाजपा के राष्टीय नेतृत्व द्वारा स्व चंदन दास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विकास पुरूष चंदन दास की मृत्यु होने से जनता को उपचुनाव का सामना करना पड़ा। इस चुनाव प्रचार को पार्टी स्व. दास को श्रद्धांजलि के साथ प्रारंभ करेगी। कहा कि कांग्रेस के जो प्रत्याशी हैं वे हर चुनाव में नए मुखौटे के साथ जनता के बीच आते हैं तथा फिर गायब होते हैं। उन्होंने कहा कि स्व. दास के अधूरे कार्यों को प्रदेश सरकार पूरा करेगी और इस चुनाव में भाजपा विजयश्री प्राप्त करेगी। पत्रकार वार्ता में पूर्व जिपं अध्यक्ष दीपा आर्या, मथुरा प्रसाद, जिला महामंत्री घनश्याम जोशी व संजय परिहार, प्रत्याशी पार्वती दास आदि उपस्थित थे।
टिकट की घोषणा पर भावुक हुई पार्वती
बगेश्वर: टिकट की घोषणा होते ही स्व. चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास भावुक हो गई। वह रोते हुए ही पार्टी कार्यालय पहुंची। उन्होंने भावुकता में कहा कि उन्हें अपने पति के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ना पड़ रहा है। वायदा किया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगी।