अल्मोड़ा : बोले ग्रामीण, “ज्ञापन दे-देकर हम हारे, अब तो बनवा दो सड़क !”

👉 सड़क मार्ग से वंचित आधे दर्जन से अधिक गांव 👉 ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ की दी चेतावनी, डीएम को सौंपा ज्ञापन सीएनई रिपोर्टर,…

अब तो बनवा दो सड़क

👉 सड़क मार्ग से वंचित आधे दर्जन से अधिक गांव

👉 ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ की दी चेतावनी, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। शासन-प्रशासन विकास के कितने ही दावे करे, लेकिन हकीकत में आज की तारीख में भी पर्वतीय जनपदों के बहुत से ग्रामीण क्षेत्र विकास की मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। विकासखंड भैसियाछाना के आधे दर्जन के करीब गांवों को मोटर मार्ग की सुविधा नहीं मिल पाई है। जनप्रतिनधियों के कोरे आश्वासनों से आजिज जनता ने अब ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा देते हुए चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण नहीं हुआ तो 2024 के चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।

ग्राम पंचायत हटौला (भैसियाछाना) के तमाम ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्राम पंचायत हटौला के लोड़िया गधेरे से सड़क निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद अल्मोड़ा के भैसियाछाना विकासखंड में आधुनिक विकास के इस इस युग में भी विशाल आबादी मोटर मार्ग से वंचित है। मिसाल के तौर पर खुड्यारी, बरगेटी, हटौला, कुनाइजर, कसाण सुन्खाली, तलस्यारी आदि गांवों को आज तक सड़क का लाभ नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है तो सड़क तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार गर्भवती को सड़क तक पहुंचाने में ही जान के लाले पड़ जाते हैं। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि क्षेत्रवासी ग्राम पंचायत हटौला के लोड़िया गधेरे से कसाण बैंड तक 10 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने हेतु वर्षों से मांग कर रहे हैं। तमाम जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण वर्ष 2018 से क्षेत्र के विधायक सहित विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्षक, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी ढेरों ज्ञापन दे चुके हैं। बावजूद इसके जन हित से जुड़े इस मुद्दे पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण इलाके के लोगों में असंतोष कायम हो चुका है।

ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर पूर्व में हुई बैठक का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में तय किया गया है कि यदि समय रहते उक्त मोटर मार्ग का निर्माण नहीं किया गया तो आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा। एक भी ग्रामीण अपने घर से वोट डालने नहीं निकलेगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान डीएस बिष्ट, हरीश सिंह, त्रिलोक सिंह, किशन सिंह, हीरा देवी, मनोज पांडे, सुंदन सिंह, भगवान सिंह, खीम सिंह, सरस्वती देवी, केशर सिंह, आन सिंह, पूरन सिंह, गोविंद सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

यह भी पढ़िये — Click 👉 डीएम की अनूठी पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *