Almora News: बिट्टू ने गांव जाकर मेधावी छात्र—छात्राओं को किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा आज विकासखण्ड हवालबाग की ग्राम सभा रौनडाल में एक सम्मान समारोह आयोजित…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा आज विकासखण्ड हवालबाग की ग्राम सभा रौनडाल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के मेधावी छात्र /छात्राओं को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

श्री कर्नाटक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कोरोना जैसी महामारी में विषम परिस्थितियों में आनलाईन पढ़ाई कर बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके गुरूओं तथा अपने माता पिता के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सफलता व लक्ष्य प्राप्ति के लिये निरन्तर मेहनत और एकाग्रता, आत्मविश्वास बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में श्री कर्नाटक ने ग्राम सभा रौनडाल व आसपास क्षेत्र की महिलाओं व बुजुर्गों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महिलायें/ बुजुर्ग समाज का आईना हैं। समाज को नयी दिशा देने व परिवार को चरित्रवान बनाने में उनाक अहम् योगदान होता है।

कार्यक्रम में उनके द्वारा गठित टीमों ने बालिकाओं व युवाओं को बैटमिंटन किट व वालीवाल किट उपलब्ध कराई। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों के बारे मेंं बताते हुए युवाओं से इससे दूर रहने की नसीहत दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान निर्मल कुमार, उप प्रधान प्रकाश चौहान, किशन, त्रिलोक चौहान, सोनू चौहान, करन बिष्ट, सतीश कुमार, विनोद सिंह, कमल बिष्ट, गोबिन्द कुमार, महेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, भरत भूषण, हेमचन्द्र जोशी, देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, रोहित शैली, धीरज बिष्ट, प्रकाश मेहता, बन्दना जोशी, रश्मि काण्डपाल, दिव्या पाटनी, किरन कोरंगा, हर्षिता तिवारी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन चित्रा खाती द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *