सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत एक ग्रामीण युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने की वजह अज्ञात है। बहरहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। युवक बीकाम का छात्र था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Uttarakhand Breaking : यहां 300 मीटर गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, एक की मौत, चार घायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामसभा जीतब के तोक अमृतपुर निवासी 19 वर्षीय युवक मयूर उपाध्याय पुत्र मनीष उपाध्याय गत सांय से घर से गायब था। परिजनों ने रात उसे काफी ढूंढा, मगर कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद देर रात उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी सोमेश्वर थाने में दर्ज कराई गई। आज सुबह गांव से करीब दो किमी दूर जंगल में किसी ने एक युवक पेड़ पर लटका देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पाया कि युवक ने आत्महत्या कर ली है और उसकी पहचान मयूर उपाध्याय के रूप में हुई। मामले पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक बीकाम का छात्र था और मृतक के पिता विद्युत विभाग में लाइनमैन हैं और मृतक 2 भाईयों में बड़ा था। उन्होंने बताया कि पंचायतनामा भरने बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह मालूम नहीं हो पाई है। इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।
अन्य खबरें
Uttarakhand Corona Update : राज्य में बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, आज दो मौतें, 164 नए मामले
कोरोना से ठीक होने और कोविड-19 के दोनों टीके लेने के बाद अब महिला डेल्टा प्लस पॉजिटिव
सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : रिजर्व बैंक का फैसला
BREAKING: बीकाम का छात्र जंगल में फांसी के फंदे पर लटका, परिवार में कोहराम
मौसम अपडेट : उत्तराखंड के इन पांच जिलों में बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी