अल्मोड़ा: बंदरों व आवारा कुत्तों के बढ़ते कुनबों से जन्मी बड़ी मुसीबत

👉 ‘डे केयर सेंटर’ ने प्रमुखता से उठाई समस्या और जताई चिंता👉 धारानौला क्षेत्र में सिटी बस लगाने, बाजार में दुपहिया वाहनों पर रोक लगाने…

बंदरों व आवारा कुत्तों के बढ़ते कुनबों से जन्मी बड़ी मुसीबत

👉 ‘डे केयर सेंटर’ ने प्रमुखता से उठाई समस्या और जताई चिंता
👉 धारानौला क्षेत्र में सिटी बस लगाने, बाजार में दुपहिया वाहनों पर रोक लगाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर में बढ़ते बंदरों व आवारा कुत्तों के कुनबे और इनके आतंक से आमजन परेशान है। आज वरिष्ठ नागरिकों की संस्था ‘डे केयर सेंटर’ की बैठक में इस मसले पर प्रमुख रुप से गहरी​ चिंता व्यक्त की गई। इसके अलावा वरिष्ठजनों ने धारानौला क्षेत्र में भी सिटी बस संचालित करने का अनुरोध किया और नगर की बाजार में दिन में बेरोकटोक दौड़ रहे दुपहिया वाहनों पर रोक लगाने की मांग उठाई गई।

वरिष्ठजनों की संस्था डे केयर सेंटर की साप्ताहिक बैठक आज नगरपालिका सभागार अल्मोड़ा में आयोजित हुई। जिसमें नगर की विभिन्न समस्याएं पर गहन मंथन हुआ। इसमें सर्वाधिक चिंता नगर में बंदरों व आवारा कुत्तों का कुनबा बढ़ते चले जाने पर जताई गई। वरिष्ठजनों ने कहा कि बन्दरों के आतंक से लोग बेहद मुश्किल झेल रहे हैं। स्कूली बच्चों, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों का यत्र—तत्र जाना मुश्किल हो रहा है। ये कटखने बंदर कहीं भी किसी को भी काट ले रहे हैं। दूसरी तरफ आवारा कुत्तों की समस्या अलग से परेशान किए हुए है। बंदरों को पकड़कर अन्यत्र भेजने की पुरजोर मांग उठाई गई। वहीं कुत्तों की समस्या से भी निजात दिलाने की गुहार लगाई गई।

बैठक में नगर में दूसरी सिटी बस का संचालन करने पर नगर‌पालिका तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया और धारानौला क्षेत्र में भी एक सिटी बस संचालित कराने का अनुरोध किया गया, ताकि उस क्षेत्र की बड़ी आबादी भी लाभान्वित हो सके। बैठक में इसे भी काफी चिंतनीय बताया कि दिन में मुख्य बाजार में बेरोकटोक दुपहिया वाहन दौड़ाए जा रहे हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। वहीं दुपहिया वाहनों में तीन—तीन सवारियां लेकर नाबालिग बच्चे तेज रफ्तार चल रहे हैं। ऐसे में बड़ा खतरा बना है। इस पर नजर रख अंकुश लगाने की मांग की गई। इसके अलावा आगामी 2 अक्टूबर को सीनियर सिटीजन डे मनाने की तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में आनन्द सिंह बगड्वाल, डा. गोकुल सिंह रावत, डा. जेसी दुर्गापाल, मनोहर सिंह नेगी, मोहन सिंह नयाल, आनन्द सिंह ऐरी, डा. अरुण पंत, बच्ची नाथ, शंकर दत्त भट्ट, प्रताप सिंह सत्याल, चन्द्रमणि भट्ट, तारा चन्द्र साह, किशोर चन्द्र जोशी, देवेन्द्र अग्निहोत्री, पुष्पा कैड़ा, सुनयैना मेहरा, गिरीश चन्द्र जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनन्द बल्लभ लोहनी, गजेंद्र सिंह नेगी, गिरीश‌ मल्होत्रा आदि सम्मिलित रहे। बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी व संचालन एमसी काण्डपाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *