AlmoraBreaking NewsCrimeUttarakhand

Big News: 02.81 लाख रुपये की स्मैक लिये घूम रहे दो युवकों को धर दबोचा, अल्मोड़ा के हैं दोनों आरोपी, बेचने के लिए हल्द्वानी से खरीद कर लाए स्मैक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कोतवाली पुलिस व एसओजी की साझा टीम ने दो ऐसे युवकों को धर दबोचा है, जो 2.81 लाख रुपये की स्मैक को लेकर बेचने के इरादे से घूम रहे थे। ये दोनों युवक अल्मोड़ा के हैं।

आज अल्मोड़ा कोतवाली अंतर्गत धारानौला पुलिस चौकी के प्रभारी अमरपाल सिंह एवं एसओजी की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान बेस तिराहा, अल्मोड़ा के समीप मोटर साइकिल संख्या UK—01C-1380 (बुलेट) में सवार दो युवक संदिग्ध लगे। टीम ने उन्हें रोककर चैक किया, तो उसमें सवार मयूर नेगी पुत्र गजेन्द्र नेगी, निवासी चम्पानौला अल्मोड़ा तथा व रजत चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान, निवासी डुबकिया बाड़ीबगीचा अल्मोड़ा के कब्जे से 28.10 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी कीमत करीब 02 लाख 81 हजार आंकी गई है। दोनों 23 वर्षीय इन युवकों को मय इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ गिऱफ्तार कर लिया गया।

उत्तराखंड : यूपी के इस सांसद ने दिखाई सत्ता की हनक, पवित्र जागेश्वर धाम में की गाली गलौज

कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ कोतवाली में धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर लाए थे तथा जिसका खुद भी प्रयोग करते हैं और छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मुनाफा कमाने के लिए अन्य युवकों को भी बेचते थे। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अमरपाल समेत कांस्टेबिल धनीराम, राजेश भट्ट व दीपक खनका आदि शामिल रहे।

गजब : यहां तो दूल्हे को ही मंडप से उठा ले गये किन्नर, पुलिस पूछताछ में खुला इतना बड़ा राज…..

गौरतलब है कि एसएसपी पंकज भट्ट ने निर्देश पर जनपद के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नशे के मकड़जाल से युवाओं को बचाने के लिए जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशा तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखने के निर्देश देते हुए कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। इसी क्रम में आए दिन नशे के सौदागर एक के बाद एक पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं।

Job: युवाओं के लिए रेलवे में बंपर भर्ती, 1664 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से आवेदन शुरू

उत्तराखंड : शासन ने किए कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, हरिद्वार के बदले जिलाधिकारी, देखिए पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती