बिग ब्रेकिंग, रानीखेत : जैनोली के तुषार ने पास की आईएएस परीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत निकटवर्ती जैनोली गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक गोविंद सिंह मेहरा के पुत्र तुषार मेहरा ने आईएएस की मुख्य परीक्षा पास कर ली…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

निकटवर्ती जैनोली गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक गोविंद सिंह मेहरा के पुत्र तुषार मेहरा ने आईएएस की मुख्य परीक्षा पास कर ली है। उनकी सफलता से क्षेत्रवासी काफी खुश हैं।

जैनोली निवासी शिक्षक गोविंद सिंह मेहरा के छोटे पुत्र तुषार मेहरा ने आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उनका चयन आईआईटी के लिए हुआ। उन्होंने रुड़की स्थित आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद दिल्ली से आईएएस परीक्षा की तैयारी की। पहले ही प्रयास में उन्होंने आईएएस की मुख्य परीक्षा पास कर ली है। यूपीएससी द्वारा संचालित इस परीक्षा में उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 306 वी रैंक हासिल की है। तुषार की मां शोभा मेहरा गृहिणी है। बड़ी बहन चेतना मेहरा कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी केंपस से गणित में पीएचडी कर रही है, जबकि उनके बड़े भाई हर्षित मेहरा एलएलबी कर रहे हैं।

तुषार की इस सफलता के बाद तमाम लोग परिजनों को बधाइयां दे रहे हैं। पिता गोविंद सिंह मेहरा ने कहा कि तुषार का सपना आईएएस बनने का था। इसी कारण उसने आईआईटी के पश्चात अच्छे पैकेज के अवसर मिलने के बावजूद आईएएस की तैयारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *