सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी में गत दिवस स्टॉफ के सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद त्वरित रूप से एतिहायती कदम उठाये गये हैं। संतोष की बात यह है कि यहां रह रहे कोई भी विद्यार्थी कोरोना संक्रमित नही है। प्रशासन के आदेश पर संपूर्ण आवासीय विद्यालय परिसर को माइक्रो कंटोमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही स्टॉफ में शामिल तमाम लोगों की कोरोना जांच की गई है।
बागेश्वर के हिमांशु कोहली के क्या खूब चमके सितारे ! ड्रीम इलेवन में जीते 57 लाख
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए सभी को गरमपानी में क्वारंटीन कर दिया गया है। इधर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि गत दिवस तमाम स्टॉफ की सैम्पलिंग की गई, जिनमें से आज देर शाम तक 48 लोगोंं की रिपोर्ट आनी शेष है। इधर विद्यालय के उप प्राचाय हीरा सिंह जीना ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत किसी भी छात्र—छात्रा को कोरोना नही हुआ है, केवल आफिस स्टॉफ में कार्यरत कुछ लोग संक्रमित हुए हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा चुके डॉक्टर दंपत्ति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, आइसोलेटेड, ओपीडी बंद
दु:खद : पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का आकस्मिक निधन, पुलिस कर्मियों ने जताया शोक
Almora News : रेडक्रास व जन शिक्षण संस्थान ने दिया जागरूकता का संदेश, मास्क वितरण
Almora : हिंदू नव वर्ष पर कल 13 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, शिरकत कर बढ़ायें शोभा