सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में आज कोरोना विस्फोट हो गया। लापरवाही शायद काफी महंगी साबित हो रही है। आज यहां कुल 40 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। जिनमें से द्वाराहाट 9, चौखुटिया 3, रानीखेत 4, सल्ट 2, भिकियासैंण 1, भैंसियाछाना 1, उत्तर प्रदेश 2 के अलावा 18 अल्मोड़ा लोकल के हैं। जिनमें तल्ला जोशिखोला, मकेड़ी, विश्वनाथ, दुंगाधारा, पोखरखाली, कटारमल आदि स्थानों से हैं। यहां कुल के 3 हजार 532 हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 100 का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं।
Haldwani News : भीमताल के युवक ने होटल के बंद कमरे में किया सुसाइड, दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस
काम की ख़बर : 14 से 17 अप्रैल तक हल्द्वानी-कालाढूंगी के विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
बागेश्वर में बेकाबू होता कोरोना, आज मिले 17 नये मामले, कुल 69 एक्टिव केस