भीमताल। एसडीएम धारी के नेतृ्त्व में आबकारी और पुलिस की टीम ने देर रात एक शराब के गोदाम पर छापा मार कर वहां से अवैध रूप से छिपाई गई अंग्रेजी शराब की साढ़े तीन सौ से अधिक पेटियां बरामद की है। एसडीएम अनुराग आर्या, सीओ व आबकारी इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के इस गोरखधंधे का खुलासा किया है। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार टीम ने भीमताल के गोरखपुर चौराहे के पास शराब भट्टी के गोदाम में छापाकारी की। देर रात की गई छापेमारी में टीम को साढ़े तीन सौ से ज्यादा पेटी अंग्रेजी ब्रांडों की अवैध शराब बरामद हुई है। भीमताल कोतवाली से बताया गया कि मामला आबकारी विभाग का है इसलिए मामले की पूरी जानकारी वहीं से मिल सकेगी। 349 पेटियां गोदाम में पाई गई जबकि आठ पेटी शराब की दुकान के सेल्समैन के कमरे से पाई गईं। इस मामले में महिला ठेका स्वामी और सेल्समेन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज : भीमताल एसडीएम की बड़ी कार्रावाई, शराब गोदाम से मिली अंग्रेजी शराब की 350 से ज्यादा अवैध पेटियां
भीमताल। एसडीएम धारी के नेतृ्त्व में आबकारी और पुलिस की टीम ने देर रात एक शराब के गोदाम पर छापा मार कर वहां से अवैध…