बागेश्वर ब्रेकिंग: नदी में कूदी भोजन माता का शव 10 किमी दूर मिला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कपकोट पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत सरयू नदी में कूदी पोलिंग गांव की महिला का शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हो…

नदी में कूदी भोजन माता का शव 10 किमी दूर मिला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कपकोट पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत सरयू नदी में कूदी पोलिंग गांव की महिला का शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हो गया है। शव घटनास्थल से 10 किमी दूर हरसीला पर बरामद हुआ। मृतका की पहचान भोजन माता भागुली देवी के रूप में हुई है। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

मालूम हो कि पोलिंग गांव की एक महिला सरयू नदी में कूद गई थी और 112 के माध्यम से ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्कयू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। महिला का नाम भागुली देवी पत्नी स्व. आनंद राम, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम पोलिंग बताया गया है। वह गांव के ही एक स्कूल में भोजन माता थी।

आज सुबह महिला की खोजबीन के लिए एक बार फिर सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में सर्च अभियान चला। घटनास्थल से 12 किमी दूरी पर महिला का शव बरामद हो गया। टीम ने नदी से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। जिला अस्पताल में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में किसी ने भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *