आज के युवा ही हैं राष्ट्र की शक्ति : डॉ. केएस रावत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राजकीय इंटर कालेज नौला में हुई ब्लॉक स्तरीय खेल—कूद प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस मौके पर दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, खो—खो आदि के रोचक मुकाबले हुए।
नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के वॉलिंटियर चंदन सिंह, भावना मठपाल द्वारा जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटिया के नेतृत्व में भिकियासैंण में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज नौला में किया गया, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष भिकियासैंण प्रेम सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक संजीवनी संस्था डॉ. केएस रावत द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं, इन्हें आगे बढ़ाने का भरसक मौका दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में आस—पास के गावों से नौला, जैतखोला, दलमोड़ी, भिकियासैंण, जैनल, सनणा के बच्चों द्वारा बढ़—चढ़ कर भाग लिया गया।
यह रहा खेलों का विवरण —
- पुरुष 200 मीटर दौड़ में हिमांशु बिष्ट प्रथम, द्वितीय नीरज पटवाल तथा तृतीय स्थान जितेंद्र ने प्राप्त किया। सभी को एक एक शील्ड, मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- पुरुष कबड्डी में प्रथम स्थान जैनल टीम को शील्ड, मेडल, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान नौला टीम ने प्राप्त किया। टीम को शील्ड व सार्टिफिकेट दिया गया।
- महिला लंबी कूद में प्रथम स्थान लक्षिता, द्वितीय स्थान हिमांशी, तृतीय लक्ष्मी ने प्राप्त किया। सभी को एक एक शील्ड, मेडल, सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
- महिला खो—खो में प्रथम स्थान टीम सत्यमेव जयते को शील्ड, प्रमाण पत्र, मेडल दिया गया। द्वितीय स्थान नौला ने प्राप्त किया। उन्हें शील्ड, सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालक डॉ. केएस रावत द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी छात्र—छात्राओं को नेहरू युवा केंद्र की ओर से एक—एक प्रमाण पत्र दिया गया।
ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए सभी प्रतिभागियों को जिला स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर हो प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।