HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा की भारती पांडे बनी सीएसीएल की पहली राष्ट्रीय युवा प्रतिनिधि

अल्मोड़ा की भारती पांडे बनी सीएसीएल की पहली राष्ट्रीय युवा प्रतिनिधि

✍🏻 राष्ट्रीय स्तर पर हुए चुनाव में 07 प्रत्याशियों में विजयी हुईं भारती
✍🏻 एक राष्ट्रीय नेटवर्क है कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल)

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पल्यूं गांव की निवासी भारती पांडे सीएसीएल (कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर) के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में पहली युवा प्रतिनिधि चुनीं गईं हैं। गत शनिवार को हुए इस चुनाव का लक्ष्य सीएसीएल में युवा प्रतिनिधि चुनकर युवाओं की भागीदारी बढ़ाना था। वर्ष 1992 में स्थापित सीएसीएल एक राष्ट्रीय नेटवर्क है, जो भारत को बाल मजदूरी से मुक्त कराने के लिए प्रयासरत है और देश के सभी राज्यों में सक्रिय है। इस बार इसमें पहली बार युवाओं को बतौर प्रतिनिधि चुना गया है।

इसकी चुनाव प्रक्रिया आनलाइन हुई, जो दो दिन चली। चुनाव में उत्तराखंड के अल्मोड़ा से भारती पांडे ने चुनाव जीता। चुनाव प्रक्रिया में पूरे देश के राजस्थान, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल व उत्तराखंड आदि राज्यों से कुल 07 युवा बतौर प्रत्याशी शामिल हुए, इन्हीं में एक भारती पांडे भी रही। यहां उल्लेखनीय है कि भारती पांडे मूल रूप से अल्मोड़ा ज़िले के पल्यूं गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा गांव में रहकर श्री-श्री मां आनंदमाई आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई कुमाऊं विश्वविद्यालय से पूरी की और वर्तमान में वह सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से पत्रकारिता में परास्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।

भारती पांडे वर्तमान में उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की राज्य संयोजक और इंडियन यूथ फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक हैं और जलवायु परिवर्तन, समानता, महिला, बच्चों और वंचित तबकों के लिए आवाज़ उठाती रही हैं। साथ ही देश व राज्य के तमाम जन आंदोलनों में हिस्सा लेती हैं। इससे पहले भारती पांडे लगातार दो बार एशिया प्रशांत युवा ग्रीन क्षेत्र की कोषाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।सीएसीएएल की प्रथम राष्ट्रीय युवा प्रतिनिधि चुने जाने पर उन्होंने सभी का आभार जताया है और कहा है कि वह बाल अधिकारों को लेकर कार्य करेंगी और बाल श्रम के ख़िलाफ़ युवाओं की आवाज़ को मुखर करेंगी। साथ ही भारत को बाल श्रम से मुक्त करने के साथ ही वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए भी कार्य करेंगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub