लालकुआं। भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आज मानव दूरी के साथ सोयाबीन गेस्टहाउस में आयोजित की गई बैठक में कहा गया कि कोरोना के कारण देश का मजदूर परेशान है मजदूरों को अपेक्षित लाभ दिलाने के जल्द ही रणनीति तैयार की जायेगी।
इस मौके पर वाक्ताओं ने कहा कि सरकार की कुछ नीतियां देश के मजदूरों और कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के हितों की रक्षा करने के बजाय उनके शोषण को बढ़ावा दे रही हैं इसी मुद्दे को लेकर जल्द ही संघ द्वारा नीति आयोग की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध जताया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की अस्पष्ट ओर भ्रामक मजदूर नीति के कारण श्रमिक वर्ग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री से मजदूरों, श्रमिकों, किसानों आदि का भला करने के लिए नीति आयोग के प्रभाव से हटकर निष्पक्षता के साथ मजदूरों को शोषण मुक्त कराने का अपील की।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम, शेखरानन्द पाडेय, त्रषिपाल, अनिल राठी, संजीव विरानाई, पुरन चन्द्र चौबे, सुभाष पुरोहित, सुमित सिघंल, विरेन्द्र खखरियाल, हेम बहृगुणा, गंगा गुप्ता, शुशील खत्री, रेनू नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।