बिग ब्रेकिंग : यहां नदी में जाना, नहाना और कूड़ा फेंकना प्रतिबंधित

⏩ चौकी प्रभारी ने किये तबातोड़ा चालान ⏩ नदी व सड़क किनारे लगाए गये सूचना बोर्ड सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी चौकी प्रभारी खैरना ने यहां एक…

⏩ चौकी प्रभारी ने किये तबातोड़ा चालान

⏩ नदी व सड़क किनारे लगाए गये सूचना बोर्ड

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

चौकी प्रभारी खैरना ने यहां एक विशेष अभियान चलाते हुए जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की, वहीं आम जनता को साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक किया। साथ ही सम्भावित हादसों को देखते हुए नदी में जाना, नहाना व कूड़ा पूरी तरह प्रतिबंधित किये जाने की बात कही।

चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 07 चालान कर शुल्क रूपये 2000 वसूला गया। 01 चालान ओवरलोड में कोर्ट का कर लाइसेंस निरस्त किया गया। 01 चालान बिना हेलमेट खतरनाक तरीके से वाहन चलाने में कोर्ट का हुआ, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किया गया।

इसके अलावा 01 चालान शराब पीकर वाहन चलाने, प्राइवेट वाहन में सवारी ढोने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया लाइसेंस निरस्त किया गया। इसके अलावा यातायात व्यवस्था और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया गया व नदी में जाने नहाने और कूड़ा फेंकने हेतु प्रतिबंधित करने हेतु साइन बोर्ड लगाए। वहीं बाजार में नो पार्किंग जोन में भी साइन बोर्ड लगाए गए।

जिला पंचायत की टीम के साथ उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें जिला पंचायत द्वारा 03 व्यक्तियों का चालान किया गया। बाजार में सफाई अभियान चलाकर टैक्सी स्टैंड में फैली गंदगी चौकी और अस्पताल को जाने वाले रास्ते में साफ सफाई कराई गई। जनसाधारण को अवगत कराया गया कि अब हफ्ते में 2 दिन जिला पंचायत की कूड़ा गाड़ी बाजार क्षेत्र से कूड़ा लेकर जाएगी कूड़ा कूड़ेदान में एकत्रित करने और कूड़ा गाड़ी में डालकर निस्तारित करेंगे। उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *