HomeCovid-19देहरादून न्यूज : भाजपा ने जिले में आज बांटे 11742 टिफिन

देहरादून न्यूज : भाजपा ने जिले में आज बांटे 11742 टिफिन

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी देहरादून के जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 7 सुझाव व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के सभी 17 मंडलों में गुरुवार को जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में मोदी किट व मोदी टिफन के माध्यम से जरुरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध कराया गया और फेस मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये गए जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर की अगवाई में देहरादून के सभी मंडलों में कुल 11742 जरूरतमंदों को मोदी टिफ़िन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया व 993 जरूरतमंदों को मोदी किट के अंतर्गत राशन वितरित किया गया ।इसके साथ ही 650 सैनिटाइजर भी वितरित किये गए।
महिला मोर्चा द्वारा निर्मित 3960 मास्क वितरित किए गए। जिले स्तर पर जिला महामंत्री अरुण मित्तल, सुदेश कंडवाल, वीर सिंह ,विनय कंडवाल,स. राजकुमार, सतीश सेमवाल,राजेश जुगलान,गणेश रावत,अनुज गुलेरिया, दिनेश कौशिक प्रेम पुण्डीर सहित लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने इसमें सहयोग किया। किया इसके साथ ही पीएम केयर फंड में तिरासी हज़ार पांच सौ रुपये व सीएम रिलीफ फंड में 69हज़ार 454जमा किए गए। जिला संगठन द्वारा दुकानदारों की मदद कर 10 किताबों की व 5 बिजली की दुकानों को खुलवाया।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments